केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री टम्टा अल्मोड़ा दौरे पर, जनप्रतिनिधियों से की अहम बैठक

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री टम्टा अल्मोड़ा दौरे पर, जनप्रतिनिधियों से की अहम बैठक

स्थान – अल्मोड़ा
ब्यूरो रिपोर्ट

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा अल्मोड़ा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा सर्किट हाउस में रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से वार्ता की।

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत संसदीय क्षेत्र में 300 से अधिक सड़कों को मंजूरी दी गई है,

जिनमें से लगभग आधी सड़कें रानीखेत क्षेत्र की हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए इन सड़कों का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, जिससे दूरस्थ गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि रामनगर से भिकियासैंण होते हुए रानीखेत तक राज्य मार्ग को दुरुस्त और विकसित करने के लिए केंद्र सरकार के सीएसआर फंड के माध्यम से कार्य किए जाने का प्रयास किया जाएगा।

इससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही में देहरादून में नेशनल हाईवे से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को लेकर चर्चा हुई। साथ ही कुमाऊं मंडल की सड़कों के लिए कार्ययोजना और रूपरेखा पर भी अहम फैसले लिए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और पहाड़ी क्षेत्रों की भौगोलिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी सड़क समस्याओं और सुझावों को मंत्री के समक्ष रखा, जिन पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।