देहरादून में गणतंत्र दिवस पर सूचना विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार

देहरादून में गणतंत्र दिवस पर सूचना विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार

स्थान –देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट

गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 10 विभिन्न विभागों की झांकियों का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला।

इस दौरान प्रथम तीन झांकियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसमें सूचना विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला।

सूचना विभाग की यह झांकी “रजत जयंती एवं शीतकालीन धार्मिक यात्रा व पर्यटन” के विषय पर आधारित थी। झांकी में राज्य के पच्चीस वर्षों की विकास यात्रा के साथ-साथ तीर्थाटन और पर्यटन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की आकर्षक झलक प्रस्तुत की गई।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कार्यक्रम में देशवासियों और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि झांकी के प्रथम भाग में गंगा मंदिर और मुखवा को प्रमुख रूप से प्रदर्शित किया गया है।

इसके अग्रिम केबिन में उत्तराखंड गठन के 25 गौरवशाली वर्ष दिखाए गए, जबकि द्वितीय खंड में होम स्टे योजना को प्रदर्शित किया गया।

झांकी के अंतिम भाग में उठते हुए पिलर्स के माध्यम से उत्तराखंड की वर्ष-दर-वर्ष प्रगति को दिखाया गया, जो राज्य के सतत विकास का प्रतीक है।

यह तीसरी बार है जब 2026 में भी सूचना विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, इससे पहले 2024 और 2025 में भी विभाग की झांकी को यह सम्मान मिला था। इस उपलब्धि ने सूचना विभाग की मेहनत और रचनात्मकता को एक बार फिर सिरे चढ़ा दिया।