
स्थान –पौड़ी
ब्यूरो रिपोर्ट
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद पौड़ी के ऐतिहासिक कंडोलिया मैदान में पौड़ी पुलिस द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत भव्य और अनुशासनबद्ध परेड का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गढ़वाल श्रीमती स्वाति एस. भदौरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की विधिवत सलामी ली।

समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री सर्वेश पंवार द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ। इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदया ने जवानों के उत्कृष्ट अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

परेड में कुल 07 सुसज्जित प्लाटून शामिल थे, जिनमें आर्म्ड पुलिस, नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, जिला होमगार्ड्स, पीआरडी और एनसीसी बालक प्लाटून शामिल थे।


मार्शल पब्लिक स्कूल, श्रीनगर के बैंड की मधुर धुनों पर जवानों ने आकर्षक और प्रभावशाली मार्चपास्ट प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।

कार्यक्रम में पुलिस इंटरसेप्टर वाहन, पिंक यूनिट, गौरा शक्ति यूनिट, डायल-112, संचार वाहन, अग्निशमन बैक-पैक दस्ता और विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत जनकल्याणकारी झांकियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों और संस्कृति विभाग की टीम द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी महोदया ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के 12 उत्कृष्ट कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। झांकी प्रतियोगिता में बाल विकास विभाग को प्रथम, ग्राम्य विकास विभाग को द्वितीय, और वन विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में विधायक पौड़ी श्री राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना बुटोला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हिमानी नेगी, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अस्मिता नेगी, पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। समारोह ने पौड़ी में गणतंत्र दिवस की गरिमा और देशभक्ति के संदेश को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

