पौड़ी में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह, मुख्य विकास अधिकारी ने कराया ध्वजारोहण और संविधान की शपथ

पौड़ी में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह, मुख्य विकास अधिकारी ने कराया ध्वजारोहण और संविधान की शपथ

स्थान – पौड़ी गढ़वाल
ब्यूरो रिपोर्ट

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पौड़ी जिले के जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्री गिरीश गुणवत्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी का दिन हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक व्यवस्थाओं और गणतंत्रात्मक प्रणाली का प्रतीक है।

उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार प्रदान करता है तथा अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देता है।

सीडीओ ने कहा कि सरकारी सेवकों की जिम्मेदारी है कि वे संविधान में निहित मूल्यों को अपने व्यवहार में आत्मसात करें और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि आम जनता को समयबद्ध और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध हो सकें।

उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

इसके अतिरिक्त, गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त विकास खंडों में भी संबंधित खंड विकास अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया

और अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कार्मिकों को संविधान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संदेश भी दिया गया।

कार्यक्रम में विकास भवन के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने देशभक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रतीक इस अवसर को गर्व और उत्साह के साथ मनाया।