तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में धूमधाम से मना 77वाँ गणतंत्र दिवस, वनकर्मियों का हुआ सम्मान

तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में धूमधाम से मना 77वाँ गणतंत्र दिवस, वनकर्मियों का हुआ सम्मान

स्थान – रामनगर, उत्तराखंड
संवाददाता -सलीम अहमद साहिल

तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग की वर्षभर की उपलब्धियों को साझा करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) प्रकाश चंद्र आर्य उत्साह से भरे नजर आए।

समारोह के दौरान विभाग के उन अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर वन विभाग की गरिमा बढ़ाई है।

कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य और उप्रभागीय वनाधिकारी संदीप गिरी ने संयुक्त रूप से वनकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है।

डीएफओ ने जानकारी दी कि उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के अनुरूप अतिक्रमण हटाओ अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है। इसके साथ ही प्लांटेशन, वन्यजीव संरक्षण और मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए उच्च स्तरीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम अब स्पष्ट रूप से सामने आ रहे हैं।

पर्यटन के क्षेत्र में प्रभाग की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि ‘फांटो इको टूरिज्म ज़ोन’ में पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा और अत्याधुनिक कैंटीन की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि जहां फांटो ज़ोन की शुरुआत में केवल दो हजार पर्यटक आते थे, वहीं इस वर्ष पर्यटकों की संख्या एक लाख के पार पहुंचने की संभावना है।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित यह समारोह वन संरक्षण, पर्यटन विकास और कर्मठ वनकर्मियों के सम्मान का प्रेरणादायक उदाहरण बना, जिसने विभागीय कर्मचारियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।