
स्थान – विकासनगर
ब्यूरो रिपोर्ट
कोतवाली विकासनगर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा के अपहरण की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया और तीन आरोपियों को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।


घटना हरबर्टपुर इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को नाबालिग छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी,

तभी आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और जबरन उसे काली रंग की थार गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी।

मामले के सामने आने के बाद उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब आरोप लगे कि प्रारंभिक स्तर पर पुलिस द्वारा हल्की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। स्थानीय संगठनों और लोगों ने सीओ कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की थार गाड़ी को भी सीज कर दिया गया है।

फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

दिनदहाड़े हुई इस घटना ने क्षेत्र में छात्राओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

