मुख्य मार्गों पर जमी बर्फ, वाहन फिसले; पुलिस-प्रशासन रहा मुस्तैद

मुख्य मार्गों पर जमी बर्फ, वाहन फिसले; पुलिस-प्रशासन रहा मुस्तैद

स्थान – चकराता
ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों पर हुई जोरदार बर्फबारी से जहां मौसम खुशनुमा हो गया है, वहीं स्थानीय लोगों और पर्यटकों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। चकराता और आसपास के इलाकों में हुई भारी बर्फबारी से पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है।

बर्फबारी के चलते चकराता सहित आसपास के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। सड़कों पर मोटी परत जम जाने से कई रास्ते पूरी तरह अवरुद्ध हो गए।

हालात को सामान्य करने के लिए लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीनें लगातार बर्फ हटाने के कार्य में जुटी हुई हैं।

इस दौरान कई स्थानों पर पर्यटकों के वाहन फिसलकर रास्तों में फंस गए, जिससे लंबा जाम लग गया। फंसे हुए वाहनों को निकालने में पर्यटकों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस भी पूरी तरह सक्रिय नजर आई। कई जगह पुलिसकर्मी स्वयं सड़कों पर उतरकर वाहनों को धक्का लगाते हुए दिखाई दिए।

प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें और आवश्यक होने पर ही ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा करें। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने तथा बर्फबारी की संभावना जताई है।