
स्थान – हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट
गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


एसएसपी के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर संभावित भीड़ का आकलन करते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थलों पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर और एंटी-सबोटाज टीम के माध्यम से सघन चेकिंग की जाएगी।


सुरक्षा के मद्देनज़र होटल, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, सिनेमा हॉल और ढाबों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता लगातार क्षेत्र में राउंड पर रहेगा। जनपद की सीमाओं पर 24 घंटे वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में मोबाइल पेट्रोलिंग बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।

एसएसपी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ ड्यूटी करने और गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं।


