
स्थान -रुड़की
ब्यूरो रिपोर्ट
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा शेख गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक पिता और उसके बेटे पर सरेआम जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित जावेद उर्फ भोला और उनका बेटा जुनैद गांव में मौजूद थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें घेर लिया।


आरोप है कि दबंगों ने लाठी-डंडों और फावड़े से ताबड़तोड़ वार किए। हमला इतना भीषण था कि दोनों लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़े।

घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों की बर्बरता साफ देखी जा सकती है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल पिता-पुत्र को रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही झबरेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


