
स्थान : डोईवाला
ब्यूरो रिपोर्ट
डोईवाला ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह और खंड विकास अधिकारी परशुराम सकलानी ने महिलाओं को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।


इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनते जा रहे हैं। समूहों के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और गांवों में रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिक मजबूती से परिवार और समाज दोनों सशक्त हो रहे हैं।


खंड विकास अधिकारी परशुराम सकलानी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों, विशेषकर महिलाओं को संगठित कर उन्हें स्वरोजगार और आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि डोईवाला ब्लॉक में कई स्वयं सहायता समूह डेयरी, हस्तशिल्प, मशरूम उत्पादन, सिलाई-कढ़ाई सहित विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों से आई महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि एनआरएलएम से जुड़ने के बाद उनकी आय में वृद्धि हुई है और वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।


