रेल नहीं, सड़क पर दौड़ी ‘ई-रिक्शा ट्रेन’, तस्वीरें वायरल

रेल नहीं, सड़क पर दौड़ी ‘ई-रिक्शा ट्रेन’, तस्वीरें वायरल

स्थान : विकासनगर
ब्यूरो रिपोर्ट

पटरियों पर एक के पीछे एक जुड़े डिब्बों को दौड़ती ट्रेन तो आम बात है, लेकिन सड़क पर रस्सी से बंधे एक के पीछे एक चलते ई-रिक्शा लोगों के लिए हैरानी का कारण बन गए। विकासनगर बाजार की मुख्य सड़क से सामने आई तस्वीरों ने हर किसी को चौंका दिया है।

इन वायरल तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एक नहीं, बल्कि सात से आठ ई-रिक्शा रस्सी के सहारे आपस में बंधे हुए सड़क पर एक कतार में चलते नजर आ रहे हैं। यह नजारा किसी ट्रेन के डिब्बों जैसा प्रतीत हो रहा है, जिसे देखकर राहगीर भी रुककर देखने को मजबूर हो गए।

दरअसल, विकासनगर हाईवे क्षेत्र होने के कारण यहां ई-रिक्शाओं का संचालन प्रतिबंधित है। इसके बावजूद चालक नियमों की अनदेखी कर लगातार ई-रिक्शा चला रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई करता रहा है, लेकिन इसका असर जमीन पर दिखाई नहीं दे रहा।

बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई ई-रिक्शाओं के चालान काटे और कई को सीज किया। सीज किए गए ई-रिक्शाओं को बाजार चौकी से कोतवाली परिसर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आगे पुलिस वाहन और उसके पीछे रस्सी से बंधे हुए ई-रिक्शा चलते नजर आए।

यही दृश्य किसी राहगीर ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं।

अब यह तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं और सवाल उठ रहा है कि नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के तरीके को लेकर भी क्या कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं या फिर ऐसे ही अजीब नज़ारे आगे भी देखने को मिलेंगे।