
स्थान : विकासनगर
ब्यूरो रिपोर्ट
मशहूर बॉलीवुड सिंगर और उत्तराखंड के गौरव जुबिन नौटियाल सोमवार को अपने होम टाउन विकासनगर पहुंचे। अपने पसंदीदा गायक को अचानक अपने बीच पाकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जुबिन ने न सिर्फ अपने चाहने वालों से मुलाकात की, बल्कि उनके साथ तस्वीरें खिंचवाकर सभी का दिल जीत लिया।


दरअसल, जुबिन नौटियाल निजी कार्यक्रम के तहत अपने पारिवारिक सदस्यों और मित्रों से मिलने विकासनगर पहुंचे थे। जैसे ही उनके आगमन की खबर फैली, बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने और मिलने पहुंच गए। हर कोई अपने चहेते सिंगर के साथ कुछ पल बिताने को उत्सुक नजर आया।


अपने पिता रामशरण नौटियाल और मां के साथ पहुंचे जुबिन ने क्षेत्र के लोगों से बातचीत के दौरान बचपन की यादें साझा कीं और विकासनगर के प्रति अपने लगाव को जाहिर किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों के प्यार और समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया।

इस दौरान जुबिन ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में गीत और भजन गाकर फैंस की फरमाइश भी पूरी की, जिससे माहौल पूरी तरह संगीतमय हो गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियों और मोबाइल कैमरों के साथ इस पल को यादगार बना लिया।

कार्यक्रम के दौरान एक स्थानीय युवा ने जुबिन का ही गाना गाकर सुनाया। इस पर जुबिन ने मज़ाकिया अंदाज़ में उस युवा की लंबाई को लेकर हल्की-फुल्की चुटकी ली और साथ ही उसकी आवाज़ और गायकी की जमकर तारीफ भी की, जिससे वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।

जुबिन नौटियाल की सादगी, अपनापन और जमीन से जुड़ा स्वभाव एक बार फिर उनके चाहने वालों के दिल जीतता नजर आया। उनके इस संक्षिप्त दौरे ने विकासनगर के लोगों को एक यादगार पल दे दिया।


