राहु मंदिर सौंदर्यीकरण के शुभारंभ पर राजनीति-धर्म का संगम, स्वामी रसिक महाराज के बयान से बढ़ी सियासी हलचल

राहु मंदिर सौंदर्यीकरण के शुभारंभ पर राजनीति-धर्म का संगम, स्वामी रसिक महाराज के बयान से बढ़ी सियासी हलचल

पौराणिक आस्था के प्रमुख केंद्र पैठाणी स्थित विश्व प्रसिद्ध राहु मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर राजनीति और धर्म का अनोखा संगम देखने को मिला। इस मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जाधारी मंत्री एवं नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज के बयान ने उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचा दी।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में स्वामी रसिक महाराज ने उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाओं पर खुलकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. धन सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाने की खुशखबरी क्षेत्र की जनता को कभी भी मिल सकती है और वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में लगातार आगे चल रहे हैं।

स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि डॉ. धन सिंह रावत आज भी श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में बेहद मजबूत स्थिति में हैं और करीब 25 हजार वोटों की बढ़त के साथ जनता का भरोसा उनके साथ बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता का यह विश्वास उनके निरंतर विकास कार्यों का परिणाम है।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल के साथ संभावित मुकाबले को लेकर पूछे गए सवाल पर स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि वह किसी व्यक्ति की पृष्ठभूमि पर टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन विकास के पैमाने पर डॉ. धन सिंह रावत काफी आगे हैं। उन्होंने कहा कि जनता विकास देखती है और उसी के आधार पर मतदान करती है।

स्वामी रसिक महाराज ने यहां तक कह दिया कि वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तुलना में भी डॉ. धन सिंह रावत मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि डॉ. रावत 2027 में मुख्यमंत्री बनेंगे या उससे पहले, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज भी वह सीएम की रेस में सबसे आगे हैं।

अपने बयान से भाजपा के भीतर संभावित नाराजगी और उथल-पुथल को लेकर पूछे गए सवाल पर स्वामी रसिक महाराज ने बेबाक अंदाज में कहा कि अगर उनके बयान से कोई नाराज होता है तो हो जाए, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि उन्होंने वही कहा है जो जनता की भावना और सच्चाई है।

कार्यक्रम के दौरान स्वामी रसिक महाराज ने मंच से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की जमकर प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि मठ-मंदिरों के विकास, धार्मिक स्थलों के संरक्षण और क्षेत्रीय विकास में डॉ. रावत की भूमिका सराहनीय रही है। उनके इस बयान के बाद उत्तराखंड की राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।