
स्थान : ऋषिकेश
ब्यूरो रिपोर्ट
चारधाम यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर आज प्रथम समन्वय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे और आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में संपन्न हुई।


बैठक में गढ़वाल मंडल के कई जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। अधिकारियों ने चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुगम और सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक के दौरान बिजली, पेयजल, सड़क व्यवस्था, यातायात जाम और सुरक्षा व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। अधिकारियों ने पिछली यात्राओं के अनुभवों के आधार पर व्यवस्थाओं में सुधार के सुझाव भी दिए।


गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा राज्य की सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक यात्राओं में से एक है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।


आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा मार्गों, धामों और प्रमुख पड़ावों पर पुलिस बल की तैनाती और यातायात नियंत्रण की ठोस योजना बनाई जाए।


बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले समय में नियमित अंतराल पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि चारधाम यात्रा 2026 को पूरी तरह व्यवस्थित और सुरक्षित बनाया जा सके।


