हल्द्वानी में मुख्यमंत्री के भ्रमण को लेकर पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

हल्द्वानी में मुख्यमंत्री के भ्रमण को लेकर पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

स्थान ; हल्द्वानी
ब्यूरो रिपोर्ट

वीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत हल्द्वानी शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और यातायात अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन्हीं निर्देशों के क्रम में शुक्रवार, 17 जनवरी 2026 को एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने आम्रपाली कॉलेज, हल्द्वानी के सेमिनार हॉल में वीआईपी ड्यूटी में लगे सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की विस्तृत ब्रीफिंग की।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को वीआईपी प्रोग्राम के निर्धारित मानकों के अनुसार व्यापक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुगम और प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।

एसपी क्राइम/ट्रैफिक ने पुलिस कर्मियों को प्रभावी चेकिंग, फ्रिस्किंग और एक्सेस कंट्रोल के साथ पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान शालीनता और संयम बनाए रखते हुए आमजन से सहयोगात्मक व्यवहार किया जाए।

ब्रीफिंग में एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीएफओ नैनीताल गौरव किरार सहित वीआईपी ड्यूटी में तैनात कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।