उत्तराखंड कृषि विभाग में घोटाले के आरोप, कांग्रेस ने की मंत्री गणेश जोशी की बर्खास्तगी की मांग

उत्तराखंड कृषि विभाग में घोटाले के आरोप, कांग्रेस ने की मंत्री गणेश जोशी की बर्खास्तगी की मांग

स्थान : देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉ. सोनिया आनंद रावत ने उत्तराखंड के कृषि विभाग में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि कृषि मंत्री गणेश जोशी के संरक्षण में किसानों के नाम पर करोड़ों रुपये की लूट हुई है। उन्होंने देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित महिंद्रा ग्राउंड में आयोजित एग्रो मित्र कृषि मेले में नियमों को दरकिनार कर एक निजी कंपनी को पहले से टेंडर देने का आरोप लगाया।

डॉ. रावत ने कहा कि उद्घाटन से पहले ही कंपनी का पूरा सेटअप तैयार हो जाना यह साबित करता है कि टेंडर प्रक्रिया केवल औपचारिकता थी। वहीं, किसानों को आज भी खाद, बीज और दवाओं के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

सोनिया आनंद रावत ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 144 करोड़ रुपये की मसूरी-यमुना पंपिंग पेयजल योजना और शिवराज परियोजना में भी बड़े पैमाने पर घोटालों का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपने ही मंत्री पर कार्रवाई न कर पाना सरकार की नीयत पर प्रश्नचिह्न लगाता है।

इसके साथ ही जॉर्ज एवरेस्ट में हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद एंट्री फीस वसूली और सरकारी संपत्ति कम दाम पर सौंपे जाने का मामला भी उन्होंने उठाया।

डॉ. रावत ने पूरे मामले की सीबीआई जांच, कृषि मेले से जुड़े सभी टेंडरों को सार्वजनिक करने और कृषि मंत्री गणेश जोशी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों को नहीं माना गया तो कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।

प्रेस वार्ता में पूर्व शहर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने भी मंत्री गणेश जोशी पर घोटालों का आरोप लगाते हुए उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।

यह मामला राज्य में राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है और विपक्ष ने इसे सरकार की नीयत पर सवाल उठाने का अवसर माना है।