237 करोड़ की लागत से बन रहे राज्य के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण

237 करोड़ की लागत से बन रहे राज्य के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण

स्थान : लोहाघाट (चंपावत)
ब्यूरो रिपोर्ट

चम्पावत के लोहाघाट क्षेत्र स्थित छमनिया में निर्माणाधीन राज्य के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम का शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री एवं राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने जिलाधिकारी मनीष कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। लगभग 237 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर मंत्री ने निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या ने कार्यदायी संस्था और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य की बेटियों के भविष्य से जुड़ी है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

मंत्री रेखा आर्या ने लगभग तैयार हो चुके सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया और वहां अभ्यास कर रही महिला खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर नन्ही खिलाड़ियों ने खेल मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया, जिससे माहौल भावनात्मक हो गया।

खेल मंत्री ने कहा कि लोहाघाट में बन रहा महिला स्पोर्ट्स कॉलेज आने वाले समय में उत्तराखंड के लिए खेलों का पावर हाउस साबित होगा। इससे प्रदेश की बेटियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं मिलेंगी और वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य का नाम रोशन करेंगी।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने महिला स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में प्रस्तावित फुटबॉल ग्राउंड, हॉकी ग्राउंड, वॉलीबॉल कोर्ट, अन्य खेल मैदानों, खिलाड़ियों के हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर एवं प्रशासनिक भवन की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने सभी खेल सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने के निर्देश दिए।

बताया गया कि इस महिला स्पोर्ट्स कॉलेज में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल ग्राउंड, एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड, वॉलीबॉल व बास्केटबॉल कोर्ट, 300 बालिकाओं की क्षमता वाले तीन छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर, प्रशासनिक भवन, मल्टीपर्पज हॉल, एकेडमिक ब्लॉक, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। मंत्री ने स्पोर्ट्स स्टेडियम की दीवार के आगणन (कंपाउंड) निर्माण के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, सुभाष बगोली, हिमेश कलखुड़िया, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती, उपजिलाधिकारी नीतू डागर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।