बिन्दुखत्ता में उत्तरायणी कौतिक मेले का भव्य समापन

बिन्दुखत्ता में उत्तरायणी कौतिक मेले का भव्य समापन

लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी

बिन्दुखत्ता में आयोजित पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक एवं मेले का रविवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। मेले के पांचवें और अंतिम दिन भी उत्साह चरम पर रहा और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने कार्यक्रमों का आनंद लिया।

मेले के अंतिम दिन स्कूलों और महिला समूहों के बीच आयोजित नृत्य प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही।

छात्र-छात्राओं और महिलाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री दिपेन्द्र कोश्यारी तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों ने उत्तरायणी मेले को क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बताते हुए ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय ने अपने लोकप्रिय लोकगीतों से समां बांध दिया। उनके गीतों पर दर्शक देर तक थिरकते नजर आए और पूरा माहौल लोक रंग में रंग गया।

लोक गायक जितेंद्र तोमक्याल की प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों को खूब आकर्षित किया। उनके पारंपरिक गीतों पर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने नृत्य कर उत्तराखण्डी संस्कृति के प्रति अपना प्रेम प्रकट किया।

इसके साथ ही उत्तराखण्ड संस्कृति एवं सूचना विभाग की सांस्कृतिक टीमों ने पारंपरिक नृत्य और गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। क्षेत्रीय कलाकारों ने भी अपनी कला से दर्शकों का दिल जीत लिया।

मेले के समापन अवसर पर आयोजकों ने सहयोग करने वाले सभी कलाकारों, प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी कौतिक मेला न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का भी महत्वपूर्ण प्रयास है।