हरिद्वार में घने कोहरे का कहर, दृश्यता कम होने से यातायात सुस्त

हरिद्वार में घने कोहरे का कहर, दृश्यता कम होने से यातायात सुस्त

स्थान : हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट

हरिद्वार जनपद में सुबह-सुबह घने कोहरे की मोटी चादर ने शहर और देहात दोनों क्षेत्रों में आम जनजीवन प्रभावित किया।

कई दिनों से जारी कोहरे के बीच बीते दिन कुछ घंटों के लिए धूप निकलने से जनपदवासियों को अस्थायी राहत मिली थी, लेकिन आज सुबह फिर से कोहरे ने ठंड और परेशानियों को बढ़ा दिया।

कोहरे के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे और बाजार तथा सड़कें देर तक सूनी नजर आईं। यातायात प्रभावित हुआ और सड़क पर वाहन चालक बहुत धीमी गति से वाहन चला रहे थे।

दृश्यता बेहद कम होने के कारण वाहन रेंगते हुए चल रहे थे।

वाहन चालकों ने इंडिकेटर और फॉग लाइट का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षा बरती।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सावधानी से वाहन चलाएं और अनावश्यक यात्रा टालें, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।