ऋषिकेश में नमामि गंगे बहुहितधारक कार्य समूह की बैठक आयोजित

ऋषिकेश में नमामि गंगे बहुहितधारक कार्य समूह की बैठक आयोजित

स्थान : ऋषिकेश
ब्यूरो रिपोर्ट

नमामि गंगे योजना के अंतर्गत ऋषिकेश के लिए बहुहितधारक कार्य समूह की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर निगम परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम मेयर शंभू पासवान ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण, स्वच्छता और प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करना रहा।

बैठक में गंगा की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट, नदी तट विकास, जैव विविधता संरक्षण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया गया। इस दौरान गंगा नदी में गिरने वाले दूषित जल को रोकने और स्वच्छ प्रवाह बनाए रखने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने पर जोर दिया गया।

बैठक में ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान के साथ नगर निगम के अधिकारी, नमामि गंगे परियोजना से जुड़े प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने गंगा नदी के प्रदूषण को कम करने और इसके दीर्घकालीन संरक्षण के लिए आपसी समन्वय से काम करने पर सहमति जताई।

नमामि गंगे योजना के तहत चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। विशेष रूप से गंगा की सहायक नदियों चंद्रभागा नदी, रंभा नदी और संजय झील में दूषित जल की समस्या के समाधान को लेकर ठोस कार्ययोजना बनाने पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि इन जल स्रोतों की सफाई और संरक्षण के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

बैठक के अंत में यह स्पष्ट किया गया कि गंगा की स्वच्छता और संरक्षण केवल सरकारी प्रयासों से ही नहीं, बल्कि जनभागीदारी से ही संभव है। इसके लिए सभी हितधारकों को साथ लेकर योजनाओं को धरातल पर उतारने पर जोर दिया गया।