
ब्यूरो रिपोर्ट
स्थान : उत्तरकाशी
जनपद मुख्यालय के ठीक ऊपर स्थित वरुणावत पर्वत के जंगलों में बीती रात से भीषण आग लगी हुई है। आग लगातार फैलती जा रही है और वन विभाग अब तक इस पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहा है। देखते ही देखते वरुणावत पर्वत के जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं, जिससे पूरे नगर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।


हालांकि गंगा और यमुना घाटी के जंगलों में पिछले कुछ दिनों से आग की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन जनपद मुख्यालय के इतने नजदीक आग लगने के बावजूद उसे नियंत्रित न कर पाना वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समय फायर सीजन भी नहीं है, रात के समय पाला पड़ रहा है और अत्यधिक ठंड का मौसम चल रहा है, इसके बावजूद जंगलों में आग लगना गंभीर चिंता का विषय है।


आग के कारण पूरे उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में धुएं का गुबार छाया हुआ है। वातावरण में धुआं फैलने से लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग से जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो इससे न केवल पर्यावरण को भारी नुकसान होगा, बल्कि जनपद मुख्यालय और आसपास की आबादी पर भी खतरा मंडरा सकता है। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी बताए जा रहे हैं, लेकिन स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।


