लोहाघाट पहुंचे यूकेडी नेता, भाजपा-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

लोहाघाट पहुंचे यूकेडी नेता, भाजपा-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

स्थान : लोहाघाट (चंपावत)
ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के केंद्रीय अध्यक्ष सुरेश कुकरेती एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुंदन सिंह बिष्ट सोमवार को चंपावत जिले के लोहाघाट पहुंचे। लोहाघाट पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ केंद्रीय अध्यक्ष सुरेश कुकरेती का जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष सुरेश कुकरेती ने भाजपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये दोनों वही पार्टियां हैं जिन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण का विरोध किया था। उत्तराखंड राज्य का निर्माण यूकेडी और उत्तराखंड की जनता के लंबे आंदोलन के परिणामस्वरूप हुआ, लेकिन जिन सपनों के उत्तराखंड की परिकल्पना की गई थी, वह आज कहीं नजर नहीं आ रहा है।

कुकरेती ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने बारी-बारी से उत्तराखंड को माफियाओं का प्रदेश बना दिया है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा की बात कही गई थी, लेकिन आज हालात इसके विपरीत हैं। सरकार के संरक्षण में बाहरी लोगों का प्रदेश भर में कब्जा बढ़ता जा रहा है, जबकि उत्तराखंड का बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में भटकने को मजबूर है।

उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि बड़े पैमाने पर पलायन हो चुका है और गांव के गांव वीरान होते जा रहे हैं। इसके बावजूद सरकार ने गांवों के विकास और पलायन रोकने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई है।

महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए कुकरेती ने कहा कि भाजपा शासन में महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन भाजपा इस जघन्य अपराध में शामिल अपने नेताओं को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यूकेडी शुरू से ही अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई जांच का आश्वासन केवल एक “झुनझुना” है।

कुकरेती ने कहा कि जनता के बीच भाजपा और कांग्रेस को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने दावा किया कि वे जहां भी जा रहे हैं, वहां उन्हें जनता का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है और लोग लगातार यूकेडी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यूकेडी से कुछ गलतियां हुई हैं, जिन पर पार्टी सुधार कर रही है।

2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर कुकरेती ने कहा कि जनता के सहयोग से यूकेडी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड को सच में सपनों का राज्य बनाना है, तो जनता को भाजपा और कांग्रेस को दरकिनार कर उत्तराखंड क्रांति दल को आगे लाना होगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से 2027 के चुनाव में बढ़-चढ़कर यूकेडी को समर्थन देने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान अन्य यूकेडी नेताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे और पार्टी की नीतियों व संघर्षों को जनता के सामने रखा।