अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उधम सिंह नगर में उग्र प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट कूच के दौरान पुलिस से झड़प

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उधम सिंह नगर में उग्र प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट कूच के दौरान पुलिस से झड़प

स्थान – रुद्रपुर
ब्यूरो रिपोर्ट रुद्रपुर

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश में एक बार फिर आंदोलन तेज हो गया है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में चल रहे प्रदर्शनों के बीच बुधवार को उधम सिंह नगर में यूथ कांग्रेस के आह्वान पर हजारों लोगों ने रुद्रपुर कलेक्ट्रेट की ओर कूच कर जोरदार प्रदर्शन किया।

कलेक्ट्रेट पहुंचने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर गुत्थम–गुत्था हुई। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश से रोकने का प्रयास किया, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन करने पर अड़े रहे। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और नारेबाजी तेज हो गई।

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। कई महिलाओं ने चुड़ियां दिखाकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि प्रदेश सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल तथाकथित वीआईपी को बचाने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलता, तब तक उत्तराखंड में आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने वीआईपी के नाम का खुलासा करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग दोहराई। साथ ही, मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की भी जोरदार मांग की गई।

यूथ कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह आंदोलन अब जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है और आने वाले दिनों में इसे और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने कलेक्ट्रेट और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रखा, ताकि कानून–व्यवस्था बनी रहे।