नए साल पर चमोली की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों में उत्साह

नए साल पर चमोली की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों में उत्साह

स्थान – ज्योतिर्मठ
ब्यूरो रिपोर्ट

चमोली। नए साल के पहले दिन दोपहर बाद पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का हल्का असर देखने को मिला। चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में इस सीजन की पहली हल्की बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे पहाड़ों की खूबसूरती और बढ़ गई।

बद्रीनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियों सहित हेमकुंड साहिब के सप्त श्रृंग शिखर, हाथी-घोड़ी पालकी, नीलगिरी, बरमल पीक, चिनाप वैली और सोना शिखर क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते हल्की बर्फबारी हुई। वहीं निचले इलाकों में कुंवारी पास ट्रैक रूट के खुलारा कैंप साइट, नीति वैली और मलारी तक पर्यटकों ने हल्की बर्फबारी और स्नो पाउडर का आनंद लिया।

गुरुवार देर सायं नए साल का जश्न मनाने कुंवारी पास ट्रैक पर पहुंचे पर्यटकों ने साल की पहली बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। उधर, विंटर डेस्टिनेशन औली और गोरसों बुग्याल पहुंचे पर्यटक दिनभर बर्फबारी की उम्मीद में पहाड़ों की ओर टकटकी लगाए नजर आए।

हालांकि, नए साल के दूसरे दिन शुक्रवार को मौसम साफ रहा और दिन की शुरुआत चटक धूप के साथ हुई, जिससे ठंड के बीच लोगों को राहत मिली। पहली बर्फबारी से जहां स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है, वहीं पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को भी आने वाले दिनों में अच्छी आमद की आस बंधी है।