
स्थान : हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट

बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग की घटना के दौरान आरपीएफ ने एक अफगान नागरिक को हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी अवैध रूप से भारत में रह रहा था और उसके पास वैध वीजा या अन्य आवश्यक दस्तावेज नहीं थे।


आरपीएफ के अनुसार, रुड़की के पास ट्रेन में चेन पुलिंग होने के बाद जब यात्रियों और संदिग्धों की जांच की गई, तो एक युवक के पास कोई वैध कागजात नहीं मिले। पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि वह देवबंद में पिछले चार वर्षों से पढ़ाई कर रहा है और वर्ष 2018 से वहीं रह रहा था। हालांकि, जांच में यह भी सामने आया कि उसका वीजा वर्ष 2021 में ही समाप्त हो चुका था।



दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर आरोपी के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) भी जांच में शामिल हो गई है। पुलिस आरोपी के कलीयर क्षेत्र में आने-जाने और संपर्कों की भी जांच कर रही है।


फिलहाल आरोपी को हिरासत में रखा गया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच में जुटी हैं।



