खटीमा में हत्याकांड के बाद बुलडोजर कार्रवाई, अतिक्रमण हटाए गए

खटीमा में हत्याकांड के बाद बुलडोजर कार्रवाई, अतिक्रमण हटाए गए

स्थान – खटीमा/उधम सिंह नगर
रिपोर्ट – अशोक सरकार

बीती रात 10 बजे पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष में तुषार शर्मा नामक युवक की मौत के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी फरात की दुकान समेत अन्य अतिक्रमणकारियों की दुकानों पर उप जिला अधिकारी खटीमा के नेतृत्व में बुलडोजर चलाया गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी की दुकान पर पहले ही भीड़ द्वारा आग लगा दी गई थी।

उप जिला अधिकारी तुषार सैनी ने बताया कि आश्रम पद्धति विद्यालय के पास नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी को निर्देशित कर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। उनका कहना है कि जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है, वहां असामाजिक तत्व बैठकर अपराध को बढ़ावा देते हैं। ऐसे अपराधों को रोकने के उद्देश्य से ही प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

सैनी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कदम सिर्फ अतिक्रमण हटाने के लिए उठाया गया है और इससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में प्रशासन की सख्ती और कानून-व्यवस्था के प्रति संदेश स्पष्ट हो गया है, जबकि स्थानीय लोग इसे अपराध रोकने और अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में जरूरी कदम मान रहे हैं।