
रिपोर्टर – गोविन्द रावत
स्थान : सल्ट/अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी ने सल्ट विधायक महेश जीना के नेतृत्व में देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से स्याल्दे बाजार समेत क्षेत्र की विकास व जनसुविधाओं से संबंधित कई मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में मुख्य रूप से स्याल्दे बाजार में पेयजल सुविधा में सुधार, क्षेत्र की कृषि भूमि की सुरक्षा, आवारा पशुओं से फसलों को बचाने हेतु तारबाड़ लगाने, गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराने और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षण कार्य को मानकानुसार सुनिश्चित करने की मांग की गई।

अल्मोड़ा जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से इन सुविधाओं की मांग कर रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन समस्याओं के समाधान के लिए जल्द कदम उठाएंगे।


इस अवसर पर सल्ट विधायक महेश जीना के साथ जिला पंचायत प्रतिनिधि बालम मुहारी, करन जीना, बालादत्त शर्मा और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि क्षेत्रीय विकास और जनता की मूलभूत जरूरतों के समाधान में शीघ्र कार्यवाही की जाए।


