खटीमा हत्याकांड में मुख्य आरोपी हाशिम का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

खटीमा हत्याकांड में मुख्य आरोपी हाशिम का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

स्थान : खटीमा/उधम सिंह नगर
रिपोर्ट- अशोक सरकार

खटीमा में तुषार शर्मा की हत्या के मुख्य आरोपी हाशिम को आज सुबह उधम सिंह नगर पुलिस ने एनकाउंटर में घायल किया। जानकारी के अनुसार हाशिम ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे पैर में गोली मारी।

पुलिस के अनुसार, तुषार की हत्या में कुल तीन लोग शामिल थे, जिनमें हाशिम ने चाकू से हमला कर तुषार की हत्या की थी। हाशिम के अलावा दो अन्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनमें एक का नाम गुलफाम है।

उधम सिंह नगर पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि हाशिम कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो हाशिम ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में कार्रवाई की। हाशिम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश भी जारी है और जल्द ही उन्हें पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। इस एनकाउंटर के बाद इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।