जनपद सीमा पर वाहनों की सघन चेकिंग, नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर

जनपद सीमा पर वाहनों की सघन चेकिंग, नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर

ब्यूरो रिपोर्ट

स्थान – नैनीताल

SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की कड़ी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए बुधवार को नैनीताल पुलिस ने सभी चेक पोस्ट, बैरियर और प्रमुख मार्गों पर सघन जांच की।

SSP ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र की पुलिस टीमें लगातार चेकिंग अभियान में जुटी हुई हैं।

पुलिस द्वारा जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों की विस्तृत जांच की जा रही है। संदिग्धता पाए जाने पर वाहनों में लगी काली फिल्म हटाने की कार्रवाई भी की जा रही है। साथ ही यातायात नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध मौके पर ही चालान जारी किए जा रहे हैं।

नैनीताल पुलिस का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।