
रिपोर्टर : गोविन्द रावत
स्थान : अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे में बीते कई दिनों से चल रहे ‘ऑपरेशन मूलभूत सुविधाएं’ आंदोलन के तहत क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर भाजपा नेता खीमानंद जोशी ने जिलाधिकारी अंशुल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पुरोहित और एडीएम युक्ता मिश्रा से मुलाकात की।



इस दौरान भाजपा नेता ने क्षेत्र की स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और अन्य बुनियादी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। अधिकारियों ने भरोसा दिया कि जो कार्य जिले के स्तर पर संभव हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ किया जाएगा, जबकि शासनस्तर की मांगों को तत्काल शासन को भेजा जाएगा ताकि क्षेत्र की लंबित समस्याओं का निस्तारण जल्द किया जा सके।

खीमानंद जोशी ने कहा कि स्याल्दे क्षेत्र की मूलभूत समस्याएं लंबे समय से अनदेखी का शिकार रही हैं। इसलिए आंदोलन के माध्यम से जनता की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुँचाई जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन शीघ्र ठोस कदम उठाएगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्र संघ अध्यक्ष स्याल्दे शुभम कत्यूरा और एडवोकेट राजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

