
स्थान : पौड़ी गढ़वाल
ब्यूरो रिपोर्ट

चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के पोखड़ा ब्लॉक में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पोखड़ा रेंज के देवराड़ी से सटे जंगल में घास काटने गई 36 वर्षीय कंचन देवी पर घात लगाकर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटद्वार रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।


गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार ने महिला की गर्दन पर गहरे घाव किए। साथ मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह गुलदार को भगाया, जिससे महिला की जान बच सकी।



घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है। कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर इलाके में गुलदार के आतंक को खत्म करने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाने की मांग की है।


उधर, चौबट्टाखाल के विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने भी घटना पर चिंता जताई। उन्होंने जिलाधिकारी से बातचीत कर घायल महिला को तत्काल एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में उपचार के निर्देश दिए। मंत्री ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे गुलदार हमलों पर चिंता जताते हुए वन विभाग को ड्रोन निगरानी, गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत विभाग को गांवों के पास झाड़ियों के कटान और जंगली जानवरों के छिपने के स्थानों को साफ करने के लिए निर्देशित किया।


एसडीएम रेखा आर्य ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर देवराड़ी तल्ली और आसपास के इलाकों में वन विभाग की गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही ग्रामीणों को संवेदनशील क्षेत्रों में अकेले न जाने, समूह में गतिविधियाँ करने और हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

