
स्थान : हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट

प्रेम नगर आश्रम के पास नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार बलेनो कार हाईवे पर रखे जनरेटर से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि पुल पर निर्माण/मरम्मत कार्य में लगे मजदूर कार के नीचे दब गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।




सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को कार के नीचे से निकालकर अस्पताल भिजवाया। घायलों की पहचान व स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर इस हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।



