लक्सर नगर में जाम की समस्या गंभीर, गन्ना सीजन में बढ़ी परेशानी

लक्सर नगर में जाम की समस्या गंभीर, गन्ना सीजन में बढ़ी परेशानी

स्थान : लक्सर
ब्यूरो रिपोर्ट

नगर क्षेत्र में जाम की समस्या दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। गन्ना सीजन शुरू होने के बाद स्थिति और भी खराब हो गई है। फ्लाईओवर के साथ-साथ लक्सर–खानपुर हाईवे और हरिद्वार हाईवे पर अक्सर एक किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है, जिससे स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण और अव्यवस्थित फुटपाथी दुकानें जाम की बड़ी वजह हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से जल्द व्यवस्था बनाने और पुख्ता कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि—

  • अतिक्रमण हटाने से सड़क पर दबाव कम होगा,
  • वेंडर जोन बनाए जाने से फुटपाथी दुकानदारों को नियमित स्थान मिल सकेगा,
  • और सड़क चौड़ीकरण से जाम की समस्या में काफी राहत मिल सकती है।

लक्सर के उप-जिलाधिकारी सौरभ असवाल ने बताया कि नगर पालिका को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रभावी कार्रवाई करते हुए जाम की समस्या से नगरवासियों को निजात दिलाई जाएगी।