
स्थान : देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट

प्रदेश कांग्रेस में कार्यकारिणी को लेकर उठ रहे सवालों का पटाक्षेप करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने स्पष्ट किया कि जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर भ्रम की स्थिति फैलायी जा रही है, जबकि सच यह है कि पूर्व में बनाई गई कार्यकारिणी अभी भी पूरी तरह से वैध और सक्रिय है।



गणेश गोदियाल ने कहा, “जो लोग यह कह रहे हैं कि कांग्रेस में कार्यकारिणी घोषित नहीं हुई, उन्हें हम बताना चाहते हैं कि पूर्व की कार्यकारिणी वर्तमान में यथावत चल रही है। भविष्य में नई कार्यकारिणी का गठन होने पर ही उसे वैधता मिलेगी।”

पीसीसी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस स्थिति को स्पष्ट करना चाहती है और संगठन के सभी निर्णय पारदर्शी एवं समयानुकूल होंगे।


