किच्छा के जीजीआईसी बालिका इंटर कॉलेज में 5.5 करोड़ रुपये से तीन मंजिला कक्षाओं का निर्माण मंजूर

किच्छा के जीजीआईसी बालिका इंटर कॉलेज में 5.5 करोड़ रुपये से तीन मंजिला कक्षाओं का निर्माण मंजूर

रिपोर्ट – राजू सहगल।
लोकेशन – किच्छा।

अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) किच्छा में करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला कक्षा भवन निर्माण की शासन से मंजूरी मिल गई है। इस निर्णय में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के लंबे समय से किए गए प्रयासों की अहम भूमिका रही।

विधायक बेहड़ के प्रयासों से शासन ने विद्यालय में एक दर्जन कक्षा कक्ष के निर्माण, पुराने भवनों की 42 लाख रुपये की मरम्मत और एक विशाल हॉल के निर्माण की मंजूरी दी। निर्माण कार्य के लिए प्रथम किस्त के रूप में करीब ढाई करोड़ रुपये भी विभाग को जारी किए गए हैं।

विधायक तिलक राज बेहड़ ने शिक्षा विभाग, जल संस्थान, नगर पालिका प्रशासन, विद्युत विभाग सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ जीजीआईसी किच्छा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और विद्यालय प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक कर विद्यालय की अन्य समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।

विधायक बेहड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के भीतर विद्यालय से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर विद्यालय की करीब 1500 छात्राओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंजू सक्सेना ने विद्यालय से जुड़ी तमाम समस्याओं की जानकारी दी और नए भवनों के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार एवं विधायक तिलक राज बेहड़ का आभार व्यक्त किया। विधायक ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।