देहरादून: सहसपुर में स्कूल बस खाई में जा गिरी, बच्चों की सूझबूझ ने टाला बड़ा हादसा

देहरादून: सहसपुर में स्कूल बस खाई में जा गिरी, बच्चों की सूझबूझ ने टाला बड़ा हादसा

स्थान : देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट

सहसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटी ढलानी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। संस्कार स्कूल की बस बच्चों को उतारने के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई की ओर लुढ़क गई। हालांकि बच्चों की सूझबूझ और समय पर छलांग लगाने से कोई गंभीर चोट नहीं आई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक बच्चों को उतारने के बाद बस को ढलान पर खड़ा कर कहीं चला गया। इसी दौरान बस धीरे-धीरे पीछे की ओर सरकने लगी और खाई की तरफ जाने लगी। घटना को देख छात्रों ने साहसिक कदम उठाते हुए चलती बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा स्कूल प्रशासन को जानकारी दी। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

स्थानीय निवासियों ने स्कूल प्रबंधन और परिवहन विभाग से सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की मांग की। उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसी घटनाएं किसी बड़े हादसे का रूप ले सकती हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रशासन सुरक्षा उपायों की समीक्षा में जुटा है।