उत्तराखंड विधानसभा में विशेष सत्र का दूसरा दिन, राज्य के 25 वर्षों के विकास पर चर्चा

उत्तराखंड विधानसभा में विशेष सत्र का दूसरा दिन, राज्य के 25 वर्षों के विकास पर चर्चा

स्थान- देहरादून।

उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र का आज दूसरा और अंतिम दिन है। इस दौरान सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल ने राज्य के विकास पर अपने विचार रखे।

सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड के उत्तर प्रदेश से अलग राज्य बनने के बाद इन 25 वर्षों में प्रदेश ने अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने बताया कि राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क कनेक्टिविटी और उद्योग जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है।

मंत्री ने कहा कि

“अगर हम 25 वर्ष पहले की स्थिति देखें, तो इन क्षेत्रों का प्रतिशत बेहद कम था, लेकिन आज राज्य ने हर दिशा में मजबूत कदम बढ़ाए हैं। शिक्षा का प्रसार हुआ है, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं, सड़क नेटवर्क मजबूत हुआ है और उद्योगों के क्षेत्र में भी निवेश बढ़ा है।”

सुबोध उनियाल ने इस अवसर पर राज्य के गठन के बाद से अब तक हुए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड आज विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है और आने वाले वर्षों में इसे देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।