मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में 46.24 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में 46.24 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

लोकेशन: काशीपुर

रिपोर्टर: अज़ीम खान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को काशीपुर पहुंचे, जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने नगर निगम क्षेत्र में कुल 46.24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें

  • 30.73 करोड़ रुपये की लागत से 159 सड़क एवं नाली निर्माण कार्य,
  • 5.62 करोड़ रुपये की लागत से 69 आवश्यक विकास कार्य,
  • 3.40 करोड़ रुपये की लागत से गैस आधारित पशु शवदाह गृह,
  • 3.75 करोड़ रुपये की लागत से कंप्यूटरीकृत कंट्रोल रूम की स्थापना,
  • तथा 2.74 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग बाजपुर रोड और मानपुर रोड पर पीसीसी टाइल्स पैविंग कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गैस आधारित पशु शवदाह गृह के निर्माण से लावारिस पशुओं के अंतिम संस्कार की सुव्यवस्थित सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं, नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हाइटेक कंट्रोल रूम से सभी 40 वार्डों की निगरानी, वाहनों का संचालन और शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया डिजिटल रूप से संचालित होगी।

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की धनराशि से नगर निगम क्षेत्र के रामनगर रोड और मानपुर रोड पर 3850 मीटर पीसीसी टाइल्स कार्य किया जा रहा है, जिससे वायु प्रदूषण में कमी आएगी और शहर अधिक स्वच्छ और आकर्षक बनेगा। इसके अलावा 1.20 करोड़ रुपये की लागत से वर्टिकल गार्डन, ग्रीन बेंच, फ्लावर बेड और पौधारोपण कार्य भी शुरू किए गए हैं, जिससे शहर में हरियाली और पर्यावरणीय संतुलन बढ़ेगा।

मंच से संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे राज्य में रजत जयंती समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में काशीपुर में शहरी विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें निकायों की संभावनाएं, चुनौतियां और आने वाले वर्षों की रूपरेखा पर चर्चा की जा रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जन सहभागिता के माध्यम से राज्य के हर क्षेत्र में विकास को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा,

“हम सब मिलकर उत्तराखंड को देश का अग्रणी और आदर्श राज्य बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। निकाय प्रतिनिधियों के सुझावों को नीति निर्माण में शामिल कर राज्य के सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, नगर निगम के अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे।