तल्ला सल्ट में ग्राम प्रधान चुने गए मोहन सत्यवली, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

तल्ला सल्ट में ग्राम प्रधान चुने गए मोहन सत्यवली, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

सल्ट (अल्मोड़ा)

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में सल्ट विकास खंड के तल्ला सल्ट क्षेत्र से मोहन सत्यवली ने ग्राम प्रधान पद पर 78 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।

उन्हें कुल 241 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 163 मत प्राप्त हुए।

जीत की घोषणा के बाद गांव में उत्सव का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीणों ने फूल-मालाएं पहनाकर और नारों के साथ मोहन सत्यवली का जोरदार स्वागत किया।

विकास का वादा

ग्राम प्रधान मोहन सत्यवली ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा,

“यह जीत केवल मेरी नहीं, पूरे गांव की है। मैं सबको साथ लेकर चलूंगा और रास्ते, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दूंगा। गांव का समग्र विकास ही मेरा लक्ष्य है।”

उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से किया जाएगा