त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: रुद्रपुर जेल कैंप से रितु वैध 54 वोटों से विजयी, सितारगंज में मतगणना जारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: रुद्रपुर जेल कैंप से रितु वैध 54 वोटों से विजयी, सितारगंज में मतगणना जारी

स्थान-सितारगंज
रिपोर्ट-तनवीर अंसारी

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद में मतगणना प्रक्रिया तेजी से जारी है। पहले चरण में रुद्रपुर जेल कैंप से ग्राम पंचायत प्रधान पद की प्रत्याशी रितु वैध ने 54 वोटों से जीत दर्ज की है।

मतगणना स्थल के रूप में चिन्हित सितारगंज मंडी समिति परिसर में मतदान पेटियों की गिनती सुबह से ही जारी है।

मतगणना के लिए 40 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक पर 5 कार्मिकों की तैनाती की गई है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। एएसपी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी जवान तैनात हैं ताकि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रहे।

मतगणना व्यवस्था का संक्षिप्त विवरण:

  • मतगणना स्थल: मंडी समिति परिसर, सितारगंज
  • कुल मतगणना टेबल: 40
  • कर्मचारी प्रति टेबल: 5
  • चरण: 8
  • बूथ: 287 पर मतदान हुआ
  • सुरक्षा बल: पुलिस व पीएसी की तैनाती

समर्थकों का जमावड़ा

परिसर के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई है, लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सुरक्षा कर्मी भीड़ प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

मतगणना की निगरानी निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।