
उधम सिंह नगर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को झनकइया स्थित भारामल बाबा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक कर विधिवत पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और उत्तराखंड की उन्नति की कामना की।


पूजा के उपरांत मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में स्वयं सेवा करते हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान उन्होंने जनसेवा की भावना का परिचय देते हुए श्रद्धालुओं से संवाद भी किया और सभी के मंगल की कामना की।


मुख्यमंत्री धामी ने ‘मां के नाम’ अभियान के तहत मंदिर परिसर में एक पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व को नमन किया।


उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल प्रकृति के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी को दर्शाता है, बल्कि मां के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक माध्यम भी है।

मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ पूजा-अर्चना और भंडारे में भाग लिया।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार आस्था, पर्यावरण और विकास — इन तीनों को साथ लेकर चलने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है।


