कोटद्वार को मिला केंद्रीय विद्यालय का तोहफा, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने किया प्रथम शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

कोटद्वार को मिला केंद्रीय विद्यालय का तोहफा, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने किया प्रथम शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल

कोटद्वारवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई, जब शनिवार को केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार के पहले शैक्षणिक सत्र का औपचारिक शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने किया।

इस मौके पर विद्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय प्रबंधन के साथ मिलकर पौधा रोपा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर कहा,
“कोटद्वार की जनता वर्षों से केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की मांग कर रही थी। आज यह सपना साकार हुआ है और यह क्षण कोटद्वार के लिए गौरव का विषय है।”

विधानसभा अध्यक्ष ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को देते हुए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इन सभी के सार्थक प्रयासों और निरंतर सहयोग से ही यह विद्यालय अब शिक्षा के क्षेत्र में कोटद्वार के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों में विद्यालय के शुभारंभ को लेकर खुशी और उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र बनेगा, बल्कि भविष्य में कोटद्वार के विकास की एक नई दिशा भी तय करेगा।