
देहरादून
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है। मतदान के पहले चरण में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बना।


अब 28 जुलाई को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ लिया है।


भाजपा पूरे प्रदेश में सक्रियता से प्रचार अभियान चला रही है। पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर संपर्क और जनसभाएं कर रहे हैं। भाजपा की ओर से प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने दावा किया कि पहले चरण में मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान कर भाजपा पर अपना भरोसा जताया है और यही रुझान दूसरे चरण में भी जारी रहेगा।

हनी पाठक ने कहा, “पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने हर स्तर पर मेहनत की है। प्रदेश की देवतुल्य जनता हमेशा विकास के मुद्दे पर वोट देती आई है और इस बार भी भाजपा सरकार के विकास कार्यों पर जनता मुहर लगाएगी।”

भाजपा की रणनीति गांव से लेकर जिला स्तर तक के पंचायत प्रतिनिधियों को जीत दिलाकर अपनी जमीनी पकड़ को और मजबूत करने की है। पार्टी का दावा है कि उसने संगठनात्मक रूप से पूरी ताकत झोंक दी है और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत तय है।

अब सबकी निगाहें दूसरे चरण के मतदान पर टिकी हैं, जहां यह साफ होगा कि मतदाता किस पार्टी या प्रत्याशी के साथ हैं। मतगणना 31 जुलाई को होगी।


