सावन मास के द्वितीय सोमवार पर हर की पौड़ी पर शिवभक्तों की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ पड़ी। लगातार हो रही बारिश के बावजूद भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। लाखों कांवड़ियों ने गंगा जल लेकर भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए हर की पौड़ी में डुबकी लगाई।
बम-बम भोले से गूंजा हर कोना
डाक कांवड़ यात्रा के दूसरे चरण में कांवड़िए गंगाजल लेकर दौड़ते हुए नजर आए। सड़कों, गलियों, पुलों और घाटों पर “बम बम भोले” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। हरिद्वार से लेकर नीलकंठ तक की सड़कें श्रद्धालुओं से भरी रहीं।
आस्था के आगे मौसम भी झुका
सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद शिवभक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। हर दिशा से उमड़ते कांवड़ियों के इस सैलाब ने एक बार फिर दिखा दिया कि श्रद्धा के आगे मौसम भी नतमस्तक होता है।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। जल पुलिस, SDRF और स्थानीय पुलिस बल लगातार सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रहे हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है और भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
“श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए हम लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। बारिश के बावजूद कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही है।”
श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा की अनूठी तस्वीर
सावन के इस पवित्र अवसर पर हर की पौड़ी और पूरा हरिद्वार श्रद्धा, सेवा और सुरक्षा का जीवंत उदाहरण बना हुआ है। भीगते हुए श्रद्धालु, सेवा करते वालंटियर्स और तैनात सुरक्षा कर्मी मिलकर इस आध्यात्मिक उत्सव को अनूठा और अविस्मरणीय बना रहे हैं।