विकासखंड सितारगंज की क्षेत्र पंचायत पंडरी सीट से चुनाव लड़ रहे मो. जावेद को चुनावी दौड़ में बड़ा समर्थन मिला है।
रविवार को आयोजित एक सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की, वहीं क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी सद्दाम मलिक ने मंच से मो. जावेद को खुला समर्थन देते हुए कहा कि वे विकास के मुद्दे पर एकजुट होकर मो. जावेद के साथ खड़े हैं।
विरोधियों पर जावेद और असना अहमद के तीखे प्रहार
सभा के दौरान मो. जावेद ने कहा कि,
“गांव में भय का माहौल बनाकर कुछ लोग चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि अगर पंडरी के किसी भी व्यक्ति को डराने-धमकाने या अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। मैं जनता के साथ खड़ा हूं और हमेशा रहूंगा।”
उनकी पत्नी और निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य असना अहमद ने भी विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता उनके साथ मजबूती से खड़ी है और
“चुनाव जीतने के बाद पंडरी क्षेत्र में विकास को नई रफ्तार दी जाएगी।”
जनसमर्थन और गठबंधन की झलक
सभा में सद्दाम मलिक का समर्थन मो. जावेद के लिए अहम माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में उनके पक्ष में माहौल और मजबूत होता दिखाई दे रहा है। सभा में स्थानीय लोगों की भारी उपस्थिति से यह स्पष्ट हुआ कि जनता विकास और साफ-सुथरी राजनीति चाहती है।