
हल्द्वानी/नैनीताल
नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने बी.डी. पांडे चिकित्सालय, नैनीताल में चिकित्सा सेवाओं की कमी को लेकर स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार को पत्र लिखते हुए बाल रोग विशेषज्ञ और सर्जनों की नियुक्ति की मांग की है।


श्री भट्ट ने अपने पत्र में लिखा है कि बी.डी. पांडे अस्पताल में वर्तमान में बाल रोग विशेषज्ञ नहीं है, और पहले से कार्यरत दो सर्जनों में से एक के स्थानांतरण के बाद अब केवल एक ही सर्जन शेष हैं।
❝एक सर्जन के भरोसे शल्य चिकित्सा अत्यंत कठिन❞
सांसद अजय भट्ट ने चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि एकमात्र सर्जन के माध्यम से सभी प्रकार की शल्य क्रियाएं कर पाना अत्यंत कठिन हो गया है। इसका असर खासकर बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है, जिन्हें उपचार के लिए मजबूरी में हल्द्वानी या अन्य दूरस्थ स्थानों का रुख करना पड़ता है। इससे समय, धन और स्वास्थ्य—तीनों की क्षति हो रही है।



पर्यटन स्थल नैनीताल में दबाव अधिक
उन्होंने यह भी कहा कि नैनीताल एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है, जहां वर्ष भर पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु अस्पताल में कम से कम दो सर्जनों की नियुक्ति अति आवश्यक है।

“जनहित को ध्यान में रखते हुए बी.डी. पांडे चिकित्सालय में एक बाल रोग विशेषज्ञ और दो सर्जनों की स्थाई नियुक्ति तत्काल की जाए, ताकि आमजन और पर्यटकों को समय पर समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।”
— अजय भट्ट, सांसद नैनीताल-ऊधमसिंह नगर

प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा
अब यह देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस मांग पर कब और किस स्तर तक कार्रवाई करता है। क्षेत्रीय जनता को उम्मीद है कि इस पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में जल्द सुधार देखने को मिलेगा।


