जग्गीबंगर सीट से जिला पंचायत प्रत्याशी दीपा कमलेश चन्दोला ने किया जनसंपर्क, विकास को बताया चुनाव का मुख्य मुद्दा

जग्गीबंगर सीट से जिला पंचायत प्रत्याशी दीपा कमलेश चन्दोला ने किया जनसंपर्क, विकास को बताया चुनाव का मुख्य मुद्दा

लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी

जैसे-जैसे नैनीताल ज़िला पंचायत चुनाव नज़दीक आ रहा है, चुनावी सरगर्मी दिन प्रतिदिन तेज़ होती जा रही है। इसी क्रम में जग्गीबंगर सीट से भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दीपा कमलेश चन्दोला ने सोमवार को कई ग्राम सभाओं में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए डोर-टू-डोर प्रचार किया।

दीपा चन्दोला ने अपने जनसंपर्क के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस चुनाव में विकास की निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा:

“मेरे पति कमलेश चन्दोला द्वारा बीते कार्यकाल में क्षेत्र में कई बड़े विकास कार्य कराए गए हैं। उन्हीं कार्यों के बलबूते हम आज जनता के सामने सिर ऊंचा करके जा रहे हैं।”

विकास और जनसेवा को बनाया आधार

दीपा चन्दोला ने कहा कि अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला, तो वे क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करेंगी तथा जनता की हर छोटी-बड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।

वहीं, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दोला ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा:

“मैं बीते 25 वर्षों से निरंतर जनता की सेवा करता आ रहा हूं। मेरे कार्यकाल में न केवल सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ, बल्कि गौसेवा जैसे सामाजिक कार्यों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।”

गौधाम में गौवंश संरक्षण की पहल

कमलेश चन्दोला ने बताया कि एक वर्ष पूर्व निराश्रित घूम रहे और घायल हो रहे गौवंशों की देखरेख के लिए उन्होंने 7 लाख रुपये से अधिक बजट में ‘गौधाम’ की व्यवस्था करवाई है, जहां इन गोवंशों का संरक्षण और उपचार सुनिश्चित किया गया है।