अल्मोड़ा में चलाया जाएगा स्वदेशी सुरक्षा व स्वावलंबन अभियान, 10 अगस्त को होगा शंखनाद

अल्मोड़ा में चलाया जाएगा स्वदेशी सुरक्षा व स्वावलंबन अभियान, 10 अगस्त को होगा शंखनाद

रिपोर्ट – हरीश भण्डारी

अल्मोड़ा

स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाते हुए स्वदेशी जागरण मंच द्वारा अल्मोड़ा जिले में स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान का औपचारिक शंखनाद आगामी 10 अगस्त को किया जाएगा।

इस अवसर पर अल्मोड़ा पहुंचे अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख एवं अभियान के सह-समन्वयक डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि देश के स्थानीय बाजार आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे समय में स्थानीय उत्पादन और स्वरोजगार को बढ़ावा देना बेहद आवश्यक है।

आत्मनिर्भर भारत के लिए नीति बदलाव की ज़रूरत

डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि यदि भारत को वास्तव में आत्मनिर्भर बनाना है, तो सरकार को अपनी आर्थिक और व्यापारिक नीतियों में बदलाव लाना होगा। उन्होंने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच इस दिशा में जनजागरण और नीति सुधार की दिशा में अभियान चला रहा है।

पलायन और बेरोजगारी पर चिंता

उन्होंने उत्तराखंड में तेजी से हो रहे पलायन को गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि इसका मुख्य कारण बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

इसके लिए स्वदेशी जागरण मंच जल्द ही मुख्यमंत्री से भेंट करेगा और प्रदेश में उद्यमिता आयोग गठित किए जाने की मांग रखेगा, जिससे युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें।

“स्वदेशी को अपनाकर ही हम आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार कर सकते हैं।”
डॉ. राजीव कुमार, अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख