हरेला पर्व पर खटीमा रेंज में भव्य वृक्षारोपण: “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत 5000 पौधे रोपे गए

हरेला पर्व पर खटीमा रेंज में भव्य वृक्षारोपण: “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत 5000 पौधे रोपे गए

स्थान : खटीमा /उधम सिंह नगर
रिपोर्ट : अशोक सरकार

उत्तराखंड की पारंपरिक हरेला पर्व को लेकर तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के खटीमा रेंज में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ऑक्सीजन पार्क सालबोझी नंबर 1 में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की।

मुख्य अतिथि ने किया पौधारोपण

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी (SDO) सचित वर्मा ने फलदार और छायादार पौधों का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सचित वर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत करीब 5000 पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए जा चुके हैं।

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान को मिला समर्थन

कार्यक्रम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की “एक पेड़ मां के नाम” योजना के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण और भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को फलदार वृक्षों का महत्व भी समझाया गया।

स्कूलों और पुलिस विभाग का सहयोग

आर.के. पब्लिक स्कूल और शिक्षा भारती स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं चकरपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार ने भी अपनी टीम के साथ वन विभाग के सहयोग से चकरपुर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया।

निःशुल्क पौधा वितरण और जनजागरूकता

कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों, अस्पतालों और विद्यालयों में निशुल्क पौधों का वितरण भी किया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी सचित वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह अभियान केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक जन-जागरूकता और भावनात्मक जुड़ाव का प्रयास है जो 31 जुलाई तक चलेगा और फिर भी निरंतर जारी रहेगा।”


उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:

  • रमेश जोशी, अध्यक्ष, नगर पालिका खटीमा
  • सचित वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी
  • रंजन अग्रवाल, प्रबंधक, आर.के. पब्लिक स्कूल
  • नीता सक्सेना, अध्यक्ष, महिला मोर्चा मंडल
  • अनीता ज्वाला, कुमाऊं संयोजक
  • जीवन चंद्र उप्रेती, वन क्षेत्राधिकारी, खटीमा
  • विकास कुमार, चौकी प्रभारी, चकरपुर
  • वन विभाग के अधिकारी व स्टाफ: खीम सिंह, धन सिंह अधिकारी, अमर सिंह, विनोद कैरयाल, हिमांशु पंत, रवीना, रंजना, अनीता आदि

हरेला पर्व पर यह वृक्षारोपण महाअभियान केवल हरियाली का प्रतीक नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, जनसहभागिता और सांस्कृतिक पहचान को मजबूती देने वाला प्रयास बन गया है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।