पंचायत चुनाव में नाम वापसी का पहला दिन: कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति सिंह ने महेंद्र राणा के समर्थन में दिया नाम वापस, कांग्रेस में मचा हलचल

पंचायत चुनाव में नाम वापसी का पहला दिन: कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति सिंह ने महेंद्र राणा के समर्थन में दिया नाम वापस, कांग्रेस में मचा हलचल

रिपोर्ट – जय ममगाई

द्वारीखाल (पौड़ी)

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में द्वारीखाल ब्लॉक में नाम वापसी के पहले दिन ही राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आए। कुल्हाड़ जिला पंचायत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति सिंह ने पूर्व प्रमुख व भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह राणा के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया।

उनके साथ दो अन्य प्रत्याशियों ने भी नाम वापस लिया, जिससे क्षेत्र में नई राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इससे पहले इसी क्षेत्र से एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र जांच के दौरान रद्द हो चुका था।

भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह राणा ने सभी नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के विकास और व्यापक हित में लिया गया कदम है। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है।

राणा ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि उन्हें नाम वापस लेने वालों की पूरी जानकारी भले न हो, लेकिन जो भी क्षेत्रहित में पीछे हटे हैं, वे उनके व्यक्तिगत धन्यवाद के पात्र हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी की इस नाम वापसी के बाद अब जिले भर में नाम वापसी की अंतिम तिथि पर और भी प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की संभावना प्रबल हो गई है।